नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार सुबह ग्राम पूछड़ी के पास कोसी नदी से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने जानकारी दी कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि कोसी नदी में एक नवजात का शव तैरता हुआ देखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम पूछड़ी स्थित फौजी कॉलोनी के समीप नदी के किनारे सफेद कपड़े में लिपटा नवजात शिशु का शव बरामद किया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शिशु की जन्म कुछ दिन पहले ही हुआ था।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही शिशु की मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
जांच के कई पहलुओं पर काम कर रही पुलिस
पुलिस ने घटना की जांच कई दिशाओं में शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को नदी में किसने और कब फेंका। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि शिशु को जिंदा फेंका गया था या फिर मृत अवस्था में।
इसके अलावा पुलिस आसपास के अस्पतालों और नर्सिंग होम से भी जानकारी जुटा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाल ही में कहीं किसी महिला की डिलीवरी तो नहीं हुई। हाल में हुई प्रसव की घटनाओं का रिकॉर्ड खंगाल कर संबंधित परिवारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।