उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं हल्द्वानी

हल्द्वानी……. मकान तोड़ने के दौरान हादसा, युवक की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा हो गया। जमरानी परियोजना के अधीन जमरानी कॉलोनी दमुवाढूंगा में रविवार को जर्जर भवन तोड़ने के दौरान गौलापार दानीबंगर निवासी 24 वर्षीय छात्र विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ वकील छत के मलबे के नीचे दब गया।

युवक ठेके पर पुराने भवन तोड़ने का कार्य करा रहा था। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साथी श्रमिकों ने किसी तरह उसे मलबे से बाहर निकाला और एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक एमबीपीजी कॉलेज में एमए तृतीय वर्ष का छात्र था।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता....वायरल कर दी वीडियो, पति-पत्नी गिरफ्तार

परिजनों और स्थानीय लोगों ने ठेकेदारों और अधिकारियों पर लापरवाही बरतने, सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने और हादसे के दौरान मदद न करने के आरोप लगाया है। इधर जमरानी परियोजना प्रबंधन ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। दानीबंगर में विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ वकील अपने पिता डूंगर सिंह बिष्ट, मां भगवती देवी और छोटे भाई हर्षित के साथ रहता था। परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने की वजह से पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी करता था।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.....9वां राउंड- कांग्रेस की छलांग, देखें अपडेट

परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले उसने दमुवाढूंगा स्थित जमरानी कॉलोनी के सरकारी आवास गिराने का काम लिया था। रविवार सुबह सात बजे वह चचेरे भाई वीरेंद्र व साथी हरीश के साथ काम पर गया था। दोपहर करीब 12:30 बजे तीनों खाना खाने को तोड़े जा रहे भवन से बाहर निकल रहे थे। आकाश और वीरेंद्र पहले निकल आए। इसके बाद दो मंजिला भवन की छत विक्रम पर गिर गई। चीख-पुकार सुनकर वीरेंद्र और हरीश के साथ अन्य लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने करीब एक बजे घायल को बाहर निकाला और एसटीएच लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....सड़क पार कर रहे व्यापा‌री की स्कूटी की टक्कर से मौत

विक्रम अपने घर का बड़ा बेटा था। उसके पिता के पास छोटी सी खेती है, जिसमें टमाटर की पैदावार की जाती है। विक्रम के पिता काम नहीं कर पाते हैं। विक्रम ही मेहनत-मजदूरी से घर का खर्च चलाता था। उसने पुलिस दरोगा का फार्म भी भरा था और उसके फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में