युवती से हैवानियत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती से 23 युवकों ने सात दिनों तक हुक्काबार और विभिन्न होटलों व लॉज में सामूहिक दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर 10 युवकों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस को आशंका है कि इस मामले में और भी युवक शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मामला यूपी के वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली युवती 29 मार्च को अपने पुरुष मित्र के साथ घर से निकली थी और 4 अप्रैल तक वापस नहीं लौटी। युवती के परिजनों को यह लगता था कि वह फिर से लौट आएगी, लेकिन जब वह 4 अप्रैल तक घर नहीं आई, तो उसके पिता ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती 4 अप्रैल को मिल गई और इसके बाद उसके पिता ने थाने में तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ कई युवकों ने हुक्काबार और अन्य होटलों व लॉज में सामूहिक दुष्कर्म किया है।
पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराया और हुकुलगंज तथा लल्लापुरा के छह युवकों को हिरासत में लिया, जिनमें युवती का ब्वॉयफ्रेंड और हुक्काबार का संचालक भी शामिल है। युवती का कहना है कि उसे नशीला पदार्थ देकर हुक्काबार और विभिन्न होटलों में ले जाया गया, जहां उसका बलात्कार किया गया।
वाराणसी के डीसीपी वरुणा जोन, चंद्रकांत मीणा ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर छह युवकों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अन्य युवकों की पहचान कर रही है।
हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों ने पुलिस से बातचीत में बताया कि उनके बेटे अक्सर हुक्काबार जाते थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि हुक्काबार अवैध है। युवती के अनुसार, उसके साथ दुष्कर्म करने वालों में उसका पुरुष मित्र, इंस्टाग्राम के जरिए परिचित कुछ युवक और उसके कुछ साथ पढ़ाई करने वाले दोस्त भी शामिल थे। युवती ने कहा कि कुछ आरोपी ऐसे थे जिन्हें वह पहचानती तक नहीं थी।
4 अप्रैल को जब युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई, तो आरोपी युवकों ने उसे पांडेयपुर में छोड़ दिया था, और युवती खुद अपनी परिजनों के साथ थाने पहुंची। डीसीपी ने बताया कि युवती ने पहले कोई आरोप नहीं लगाए थे, लेकिन अगले दिन पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और अब तक 10 युवकों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 12 युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।