उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल मौत हरिद्वार

भीषण हादसा…..ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोहरे के चलते एक कार रूड़की के मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेरठ रेफर किया गया है।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह एक कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही कार मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में कार जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  धूं-धूं कर जला चलता ट्रक......ऐसे बची चालक-परिचालक की जान, मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल चालक को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के सामान और मोबाइल से उनके परिजनों और दोस्तों से संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड....एसडीएम के वाहन पर पलटा ई-रिक्शा, बड़ा हादसा टला

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान विकास कुमार (24) पुत्र चंद्ररु पासवान और प्रिंस कुमार (22) पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी थे। घायल चालक का नाम सागर है, जो दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी का लव अफेयर....पति से बर्दाश्त नहीं हुई जुदाई, मासूमों के साथ उठाया खौफनाक कदम

पुलिस के मुताबिक, कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार युवक दिल्ली से सवार हुए थे, जबकि दो युवक मेरठ में उतर गए थे और बाकी दोनों को चालक हरिद्वार लेकर जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में