उत्तराखंड के टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार, 12 अक्टूबर को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रही एक कार (UK 05 8191) अमोडी के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 4 किलोमीटर आगे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों में कार चालक मोहम्मद फैजल (26), मोहम्मद आरिफ (42), उनकी पत्नी साहिबा प्रवीन, बेटे अब्दुल्ला (8) और बेटी इमाना नूर (8) शामिल हैं — सभी पिथौरागढ़ निवासी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। चल्थी चौकी प्रभारी एसआई राकेश कठायत के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, दोनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि मोहम्मद फैजल, आरिफ और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें लगी हैं। बताया गया कि आरिफ अपने साले फैजल द्वारा चलाई जा रही कार में अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ लौट रहे थे।
यह इस हाईवे पर दो दिनों के भीतर हुआ दूसरा बड़ा हादसा है, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।
