उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल हरिद्वार

भयावह दुर्घटना… ट्रेन से कुचलकर शिशु हाथी की मौत, दो घंटे थमा रेलमार्ग, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिज़र्व की मोतीचूर रेंज में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। रेलवे ट्रैक पार करते समय एक शिशु हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रिज़र्व प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शिशु हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अलर्ट की घंटी...पुलिस के ऑपरेशन ने बढ़ाई हलचल

दुर्घटना हरिद्वार जिले में मोतीचूर रेलवे स्टेशन और रायवाला के बीच स्थित खड़खड़ी उत्तरी बीट में हुई। बताया गया कि हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर ट्रैक पार कर रहा था, तभी हावड़ा–देहरादून एक्सप्रेस वहाँ से गुज़री। घना कोहरा और तेज रफ्तार के कारण लोको पायलट समय रहते झुंड को नहीं देख सके। आपात ब्रेक लगाने की कोशिश के बावजूद एक हाथी का बच्चा इंजन के नीचे आ गया, जबकि झुंड के चार अन्य हाथी सुरक्षित पार करने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सस्पेंस... बनभूलपुरा भूमि पर सुप्रीम फैसले की घड़ी! हाई अलर्ट

हादसे के बाद करीब दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा, जिससे देहरादून–हरिद्वार मार्ग पर कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को ट्रैक से हटवाकर जांच की प्रक्रिया शुरू की।

राजाजी टाइगर रिज़र्व के ACF अजय लिंगवाल ने बताया कि मृत शिशु हाथी की उम्र लगभग 5 से 7 वर्ष के बीच थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल...इस अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि हादसे के समय ट्रेन निर्धारित गति सीमा से तेज चल रही थी। लापरवाही के आधार पर लोको पायलट खुशी राम मौर्य और सहायक लोको पायलट दीपक कुमार के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।


Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में