उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

प्यार का खौफनाक अंजाम…….हत्या कर फेंक दिया शव

खबर शेयर करें -

मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

देहरादून। यहां एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें लड़की से प्यार करने पर लड़के की हत्या कर शव फेंक दिया गया। मृतक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह घटना राजधानी क्षेत्र के चकराता ब्लॉक के लाखामंडल का है। सुभाष पुत्र नत्थू दास निवासी सिलामू का कहना है कि सोमवार सुबह पांच बजे उसे लाखामंडल क्षेत्र के लोगों ने सूचना दी कि उसके भाई सोनू दास 32 पुत्र नत्थू दास की हत्या कर किसी ने गडाड छानी में शव रखा हुआ है। बताया कि जब वह मौके पर गया तो उसके भाई का शव गडाड में एक ग्रामीण की छानी में रखा था। जिस पर चोटों के कई निशान थे। उधर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को विकासनगर मोर्च्यूरी में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव.... इतना रहा मतदान प्रतिशत, जानें किसे मिल रहा लाभ

इस मामले में जहां मृतक के भाई सुभाष ने पुलिस को तहरीर देकर म्यूडा गांव निवासी एक लड़की व उसके भाई के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक यूटिलिटि चालक है। अपने गांव से पंद्रह किमी दूर लाखामंडल यूटिलिटी से गया था। बताया जा रहा है कि लाखामंडल क्षेत्र में मृतक सोनू दास के किसी लड़की से प्रेम सबंध थे। युवती के परिजनों को युवती का रिश्ता पसंद नहीं आया है। जिसकी वजह सोनू की हत्या बतायी जा रही है। थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। बताया कि मृतक के भाई सुभाष की तहरीर मिली है। बताया कि चकराता से लाखामंडल जांच के लिए आये हैं। वापस लौटने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा। बताया कि युवक के माथे, सिर के पीछे व कमर पर चोटों के निशान हैं। शव को पोस्ट मार्टम के लिए विकासनगर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट.....इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में