उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के मोहनपुर में एक व्यक्ति की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान डीके नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हत्या गला घोंटकर की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


