उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरिद्वार–लक्सर मार्ग पर एक और दर्दनाक दुर्घटना ने एक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।
गुरुवार देर शाम कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर स्थित मैंगो फार्म हाउस के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ज्वालापुर के चौहानान मोहल्ला निवासी टेंट हाउस कारोबारी **बिजेंद्र कुमार** गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के समय कार में मौजूद उनकी पत्नी समेत चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मौके पर अफरा-तफरी का माहौल साफ दिखाई दे रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह भी इसी मार्ग पर जियापोता गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी, जिससे लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।


