उत्तराखण्ड कुमाऊं चंपावत जन मुद्दे

ठगी गई उम्मीद!…दहशत के बीच आदमखोर ने पिंजरे में खेला खेल—वन विभाग हैरान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चंपावत जिले के लोहाघाट तहसील के बाराकोट ब्लॉक स्थित धरगड़ा गांव में हाल ही में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मंगलवार 9 नवंबर की सुबह घर से शौच के लिए निकले ग्रामीण देव सिंह अधिकारी को आदमखोर गुलदार ने शिकार बना लिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है।

गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने इलाके में तीन पिंजरे लगाए थे। गुरुवार को एक पिंजरे में रखे शिकार को गुलदार अंदर घुसकर खा गया, लेकिन पिंजरे का दरवाजा लॉक न होने के कारण वह आसानी से बाहर निकलकर फरार हो गया। इससे वन विभाग की उम्मीदें धरी रह गईं, क्योंकि गुलदार को पकड़ने की सफलता एक कदम दूर रह गई।

यह भी पढ़ें 👉  गेस्ट हाउस में देर रात ड्रामा… किशोरी संग मिला युवक, मोबाइल में मिली युवतियों की अश्लील तस्वीरें!

सुबह जब ग्रामीण पिंजरे के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पिंजरे का दरवाज़ा आधा खुला है और अंदर रखा शिकार खाया जा चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे सही तरीके से तैयार नहीं थे, अन्यथा गुलदार को पकड़ा जा सकता था। इस घटना को लेकर लोगों में नाराज़गी भी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मंत्री का एक्शन मोड… अधूरी तैयारी पर अफसरों पर कड़ा डंडा

काली कुमाऊं रेंज के रेंजर राजेश जोशी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि पिंजरे में घुसने के बावजूद दरवाजा बंद नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और हर संभव प्रयास जारी हैं। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व आईपीएस का काला सच!... कार्यालय में नग्न कर पीटा गया पीड़ित, ये है पूरा मामला

आदमखोर गुलदार के खुले में घूमने से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए या खतरा बढ़ने पर उसे आदमखोर घोषित कर कार्रवाई की जाए। सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र के स्कूलों में टाइमिंग भी बदल दी गई है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में