उत्तराखंड में माननीयों के बेटों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे के विवादित मामले के बाद अब एक और बाहरी राज्य के विधायक का पुत्र ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता हुआ पकड़ा गया। देहरादून पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में दौड़ रही इस गाड़ी को रोककर सीज कर दिया।
देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में काली फिल्म, हूटर और आगे *विधायक* लिखा बोर्ड लगाए एक सफारी गाड़ी तेज रफ्तार में दौड़ती दिखी। दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद जिले में चल रही सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब वाहन को रोका तो उसमें कोई विधायक नहीं मिला। वाहन चालक ने खुद को एक बाहरी राज्य के विधायक का बेटा बताया। चेकिंग में कार से वीआईपी बोर्ड, काली फिल्म और हूटर बरामद हुए, जिन्हें मौके पर ही हटवा दिया गया।
नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया।
इस मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी वाहन पर भ्रामक बोर्ड, अवैध उपकरण या वीआईपी चिन्हों का दुरुपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर हर हाल में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


