उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

खुलेआम छलकाए जाम!…. सार्वजनिक स्थलों में हुड़दंग, पुलिस ने सिखाया सबक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर शांति बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने “ऑपरेशन रोमियो” अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि शराब पीने, हुड़दंग मचाने और छींटाकशी करने जैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करना है।

27 फरवरी 2025 को एसपी नगर हल्द्वानी,  प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, आवास विकास कॉलोनी, टीपी नगर, मंडी क्षेत्र, नैनीताल रोड, वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, सुभाष नगर, मुखानी क्षेत्र और आरटीओ रोड पर व्यापक छापेमारी की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग मचाने वाले 65 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस अधिनियम के तहत 19,500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... ग्राम पंचायतों में ओबीसी आरक्षण तय, ये है स्थिति

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। सभी आरोपियों ने माफी मांगी और यह संकल्प लिया कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादा का पालन करेंगे। इस कड़ी कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया कि असामाजिक गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का कड़ा रवैया... अब नहीं चलेगी कर्मचारियों की मनमानी! जारी हुए कड़े आदेश

इस अभियान में कोतवाली हल्द्वानी, थाना मुखानी और अन्य पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोतवाली हल्द्वानी की क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/भवाली सुमित पाण्डे, कोतवाल राजेश कुमार यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। वहीं, थाना मुखानी से क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी और एसओ मुखानी विजय मेहता भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड....चमोली में ग्लेशियर टूटने की खबर, बीआरओ कैंप को नुकसान की आशंका

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए एक कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हमारा समाज सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे। असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।” उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और किसी भी अपराध या अशांति के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में