उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

हनी ट्रैप… युवती के जाल में फंसा व्यापारी, कर डाली करोड़ों की ठगी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हनी ट्रैप का एक बड़ा मामला सामने आया है। फेसबुक के जरिए संपर्क में आई युवती ने क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ऋषिकेश के एक कपड़ा व्यापारी को करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली। युवती ने व्यापारी को मुनाफा कमाने का झांसा देकर उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए राजी किया। इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है।

कपड़ा व्यापारी ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी 2025 को एक युवती, तनिष्का शर्मा, ने फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनसे संपर्क किया। इसके बाद दोनों ने व्हाट्सएप पर नंबर आदान-प्रदान किया और चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। युवती ने व्यापारी से कहा कि वह गोमती नगर, लखनऊ से है और दुबई में जिम उपकरण निर्माण का व्यापार करती है। उसने यह भी बताया कि उसके चाचा जेपी मॉर्गन, अमेरिका में उप प्रबंधक हैं, और उसकी एनालिटिक्स टीम व्यापार के लिए डेटा विश्लेषण करती है।

यह भी पढ़ें 👉  पोर्न कांड... महज इतने घंटे में शूट होते थे मॉडल्स और लड़कियों के वीडियो, ये भी हुआ खुलासा

10 दिनों की व्हाट्सएप चैटिंग के बाद, युवती ने व्यापारी से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए एक लिंक भेजा और खाता खोलवाने को कहा। खाता खोलने के बाद, उसने व्यापारी से यूएसडीटी (Tether) खरीदने के लिए कहा और कस्टमर केयर से संपर्क करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  तय हुई तिथि... इस दिन खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

व्यापारी ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया। पहले एक लाख रुपये का भुगतान किया, जिसके बाद उसके वॉलेट में 10,000 रुपये का मुनाफा ट्रांसफर हुआ। धीरे-धीरे व्यापारी ने 2 करोड़ 67 लाख रुपये का निवेश किया। हालांकि, बाद में व्यापारी को यह एहसास हुआ कि वह अपनी निवेश की गई राशि को निकाल नहीं पा रहे थे। जब उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो उन्हें रकम निकालने के लिए 6 प्रतिशत सीमा शुल्क की मांग की गई। इस पर व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी... इस जिले में बनेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, बजट स्वीकृत

व्यापारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अब आरोपी की पहचान करने और मामले के समाधान के लिए कार्रवाई कर रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में