काली कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली इस बार पूरी धूमधाम के साथ शबाब पर है। गुरुवार को चम्पावत में खड़ी होली का रंग और भी गहरा गया, जब होल्यारों ने घर-घर जाकर होली का गायन किया।
आदर्श होली कमेटी मादली के होल्यारों ने “तेरे नैन नशीले यार बालम, प्रीत लगा ले नैनन से…” जैसी प्रसिद्ध होलियों का गायन किया, जिससे माहौल में रौनक और उमंग छा गई। इसके अलावा, “अंचला मेरो छोड़ श्याम तेरी गऊ चली वृंदावन को…” और “ले चल ले चल रंगे महल, तेरी बंशी ने मेरो मन मोह लियो…” जैसी रचनाओं ने होली के इस पर्व को और भी खास बना दिया।
इसके साथ ही खड़ी होली का जश्न जिले के कई इलाकों में भी देखने को मिला। चौड़ासेठी, डुंगरासेठी, ललुवापानी, डड़ा कुलेठी, शक्तिपुर बुंगा, सिमल्टा, तल्लीहाट, मल्लीहाट, खर्ककार्की, छतार, चौकी, फूंगर, मुड़ियानी जैसे गांवों में भी होली के रंगों ने जमकर धूम मचाई।
इस दौरान महिलाओं का भी जोश देखने को मिला, जिन्होंने शहर और ग्रामीण इलाकों में टोली बनाकर खड़ी होली का गायन किया। होली के इस आयोजन में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए और आनंद के इस पर्व का भरपूर आनंद लिया।