उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे धर्म/संस्कृति पर्व हल्द्वानी हिल दर्पण

एक ही दिन होली और जुम्मा… लागू होगी पाबंदी, उठाए जाएंगे ये कदम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसपी सिटी  प्रकाश चंद्र द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में आगामी होली और रमज़ान त्योहारों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण पीस कमिटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य दोनों त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखते हुए उनके सकुशल आयोजन को सुनिश्चित करना था।

बैठक में एसपी सिटी ने उपस्थित सभी पीस कमिटी सदस्यों को होली और रमज़ान पर्व की शुभकामनाएं दीं और उनसे अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ इन त्योहारों को मनाएं।

धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील: एसपी सिटी ने कहा कि इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहे हैं, ऐसे में दोनों समुदायों से अपील की गई कि वे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए उत्सव मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस बल तैनात किया जाएगा और किसी भी अराजक तत्व पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल...जिले में होली पर इस दिन अवकाश, जताया आभार

सड़क पर नमाज पर रोक: एसपी ने जुम्मे की नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढ़ने की अपील की और सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने नमाज के लिए एक समय निर्धारित करने की अपील भी की।

कड़ी निगरानी: होली के दौरान हुड़दंग मचाने, रेस ड्राइविंग, और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

सोशल मीडिया पर निगरानी: धार्मिक आयोजनों के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की निगरानी की जाएगी, और किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने पर कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर नशा तस्करी... हल्द्वानी पहुंचा दी लाखों की अफीम! ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

गश्त और पिकेट व्यवस्था: सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त गश्त और पिकेट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बाजारों में बढ़ती भीड़-भाड़ के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

साफ-सफाई पर ध्यान: एसपी ने सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

होलीक दहन स्थल पर सुरक्षा: सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई ने होलिका दहन स्थल मंगलपड़ाव पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही।

सुविधाओं का प्रबंध: धार्मिक आयोजनों के दौरान बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सेवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस मुख्य परीक्षा का पेपर रद्द, अब इस दिन होगी परीक्षा

बैठक में व्यापार मंडल, क्षेत्रीय धार्मिक अनुयायी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, सीओ रामनगर श्री सुमित पांडे के नेतृत्व में रामनगर और कालाढूंगी थाना क्षेत्रों में भी पीस कमिटी की बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में सभी से अपील की गई कि वे भाईचारे और शांति के साथ त्योहारों को मनाएं।

बैठक में सीओ लालकुआं, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, और अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में