उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

हिट एंड रन मामला… मर्सिडीज कार बरामद, आरोपी की तलाश जारी, चार की गई थी जान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजपुर रोड पर स्थित साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज कार चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार मजदूरों को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक स्कूटी को भी कार ने टक्कर मारी, जिससे दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया, और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस को सूचना मिली कि हादसे में शामिल मर्सिडीज कार हाल ही में दिल्ली से खरीदी गई थी। इसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया और सहस्त्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट से मर्सिडीज कार को बरामद किया। पुलिस ने वाहन के मालिक के बारे में जानकारी हासिल कर ली है, और पूरी जांच प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बुरे फंसे...कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

यह घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे साईं मंदिर के पास हुई, जब काले रंग की चंडीगढ़ पंजीकरण वाली मर्सिडीज कार तेज रफ्तार में उत्तरांचल अस्पताल के पास से मसूरी की ओर जा रही थी। कार ने सड़क पर पैदल चल रहे चार मजदूरों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे कई फीट दूर जाकर गिर गए। इसके बाद कार ने पास में खड़ी एक स्कूटी को भी टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... होली पर इन अफसरों को पदोन्नति की सौगात

आसपास के लोगों ने बताया कि कार की गति करीब 70-80 किमी प्रति घंटा से अधिक थी और वह अनियंत्रित होकर फुटपाथ की ओर चली गई, जहां मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद एसएसपी ने नाकेबंदी और चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में टला बड़ा हादसा... गन्ने से भरा ट्रक पलटने से दबे कई वाहन, अफरा-तफरी

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर रोड पर हुए हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस को यह जानकारी मिली कि मर्सिडीज कार दिल्ली से खरीदी गई थी, जिसके बाद रात को ही पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना की गई। वहीं, चंडीगढ़ में भी एक टीम भेजी गई। देहरादून पुलिस की विशेष टीम ने रातभर सघन सर्च और चेकिंग अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप मर्सिडीज कार सहस्त्रधारा क्षेत्र से बरामद की गई।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में