उत्तराखण्ड कुमाऊं नैनीताल हिल दर्पण

उपराष्ट्रपति का छात्रों से आह्वान…समाज के लिए जिएं, इतिहास आपको याद रखेगा

खबर शेयर करें -

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को नैनीताल स्थित शेरवुड कॉलेज के 156वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आत्मकेंद्रित नहीं, बल्कि समाज, राष्ट्र और मानवता के लिए जीने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम इतिहास में उन्हीं को याद करते हैं जिन्होंने समाज के लिए कार्य किया, जीवन समर्पित किया।”

उपराष्ट्रपति ने कहा कि “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र की नींव है। यह असमानता और अन्याय पर सबसे प्रभावी प्रहार है। यदि आपको ऐसी शिक्षा मिल रही है तो आप विशेषाधिकार प्राप्त हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मातृत्व-पितृत्व सिर्फ बच्चों की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की ज़िम्मेदारी है, इसलिए अभिभावकों को बच्चों पर अपने लक्ष्य थोपने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल... दर्जनों अफसरों की बदलीं कुर्सियां, देखें लिस्ट

देश की प्रगति की चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत अब केवल “संभावनाओं का देश” नहीं रह गया है, बल्कि वह अवसरों को हकीकत में बदल रहा है। “पिछले एक दशक में भारत की आर्थिक और अधोसंरचनात्मक प्रगति अभूतपूर्व रही है,” उन्होंने कहा।

शेरवुड कॉलेज की विरासत की प्रशंसा करते हुए उन्होंने मेजर सोमनाथ शर्मा, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और अभिनेता अमिताभ बच्चन का उल्लेख किया, जो इस संस्थान से पढ़े हैं। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि यह विरासत सिर्फ गौरव नहीं, जिम्मेदारी भी है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में फायरिंग पर बड़ा एक्शन...चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने भी संबोधन दिया और शेरवुड कॉलेज की ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि चरित्र निर्माण की प्रयोगशाला रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि हर छात्र की सफलता राष्ट्र की पूंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को देश और समाज के लिए समर्पित रहने का संदेश देते हुए कहा, “आपकी पहचान केवल आपके ज्ञान से नहीं, आपके चरित्र और जिम्मेदारी से बनेगी।”

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज... मंदिर में बैठे युवक को मारी सिर में गोली, मचा हड़कंप

उपराष्ट्रपति ने छात्रों को तकनीकी बदलावों के साथ तालमेल रखने की सलाह दी। “AI, ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग जैसे विषय अब स्कूल तक पहुंच चुके हैं, आपको खुद को अपडेट करना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत की युवा जनसंख्या देश की सबसे बड़ी ताकत है।

कार्यक्रम में कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिमा अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसपी प्रहलाद नारायण मीणा और शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप सिंह संधू भी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में