इवेंट उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

‘हिमाद्री ट्रैकिंग अभियान-2025’…सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, इतने किमी होगी यात्रा

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के ‘हिमाद्री ट्रैकिंग अभियान-2025’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखवाया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री धामी ने आईटीबीपी के 45 सदस्यीय दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अभियान न केवल साहस और संकल्प का प्रतीक है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक सुरक्षा, सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह दल उत्तराखंड से हिमाचल होते हुए लद्दाख तक करीब 1032 किलोमीटर की कठिन और दुर्गम यात्रा करेगा, जिसमें 27 घाटियां और 27 दर्रे पार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में फिर गरजा बुलडोजर... रेलवे स्टेशन के पास अवैध निर्माण ध्वस्त

उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि वीरभूमि उत्तराखंड के अनेक युवा सेना व अर्धसैनिक बलों में देश सेवा कर रहे हैं। आईटीबीपी 1962 से देश की सीमाओं की रक्षा के साथ आपदा राहत कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।”

यह भी पढ़ें 👉  IMD का अलर्ट!...अभी और बरसेगी आसमान से आफत, बरतें सतर्कता

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता अटल है। पूर्व सैनिकों को निशुल्क बस यात्रा, संपत्ति खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में छूट, तथा बेटियों के विवाह हेतु विशेष अनुदान जैसी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का बड़ा एक्शन...इस अफसर को किया सस्पेंड, मची खलबली

आईटीबीपी के आईजी श्री संजय गुंज्याल ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान दल 84 वाइब्रेंट विलेज से होकर गुजरेगा। इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में एडवेंचर टूरिज्म और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को 3.5 लाख फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, गृह सचिव  शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, आईजी आईटीबीपी गिरीश चंद्र उपाध्याय सहित कई अधिकारी व आईटीबीपी के जवान उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में