आपदा उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

धरती के अंदर खोज, आसमान से राहत!… थर्मल रडार और सेना की टीमों का हाईटेक रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों की तलाश और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अब तक 729 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनमें से शुक्रवार को 257 लोग रेस्क्यू किए गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन में उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें थर्मल इमेजिंग और विक्टिम लोकेटिंग कैमरे शामिल हैं, ताकि फंसे लोगों का पता तेजी से लगाया जा सके। शनिवार दोपहर 12 बजे तक भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने मातली हेलीपैड पर 170 और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 107 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया, जिससे कुल 277 लोग बचाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...भाजपा के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित, इन पर खेला दांव

मातली हेलीपैड पर टिहरी सांसद माला लक्ष्मी राज्य शाह ने रेस्क्यू कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान धराली के प्रभावित गांव की महिलाएं सांसद से मिलीं और स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि फंसे लोगों के पास खाने-पीने का सामान समाप्त हो चुका है और उनके होटल तथा घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फिर खतरे की आहट...अगले कुछ दिन रहेंगे भारी, इन क्षेत्रों पर विशेष नजर

हर्षिल और धराली में चल रहे मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों के तहत भारतीय सेना की विशेष श्वान टीमों को तैनात किया गया है। ये टीमें ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर), ज़ेवर रडार और टोही रडार के साथ समन्वय करते हुए मुश्किल इलाके में खोज कार्यों में अहम भूमिका निभा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अपाचे लेने निकले... जेल पहुंच गए! जानें हल्द्वानी के बाइक चोरों की फिल्मी स्टोरी

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कैंप लगाकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। वे प्रभावितों को भोजन, पेयजल और चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का नियमित रूप से निरीक्षण कर रहे हैं।

उत्तराखंड प्रशासन द्वारा प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने और बचाव कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में