उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मसूरी के भगत सिंह चौक पर एक युवक और कुछ युवतियों के बीच विवाद के बाद हाथापाई होती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गई।
घटना के दौरान चौक पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और मौके पर कुछ समय तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया, जिसके बाद मामला किसी तरह नियंत्रित हो पाया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस भी वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर सकती है।


