हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट को लम्बे समय से मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पॉश एरिया आनंद नगर में संचालित किया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई की योजना बनाई गई, जिसके तहत पुलिस ने अपने एक कर्मचारी को ग्राहक बना कर रैकेट के ठिकाने तक भेजा। जैसे ही डील फाइनल हुई, पुलिस ने तुरंत छापा मारते हुए चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, यह रैकेट एक किराए के मकान में चलाया जा रहा था, जहां ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर का उपयोग महिलाओं द्वारा ग्राहकों से संपर्क करने और वेश्यावृत्ति के धंधे के लिए किया जाता था। इन महिलाएं मोबाइल फोन के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थीं और विश्वास बनने के बाद उन्हें अपने घर बुलाती थीं।
पुलिस ने गिरफ्तार चार महिलाओं में से दो को खंडवा, एक को भोपाल और एक को छिंदवाड़ा का बताया है। पूछताछ के बाद पुलिस अब मकान मालिक की तलाश कर रही है, जो इस रैकेट में संलिप्त था। पुलिस ने यह भी कहा कि गिरफ्तार महिलाओं के मोबाइल से मिले संपर्क नंबरों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि रैकेट में शामिल कौन से अन्य ग्राहक और लोग इस धंधे में शामिल हैं।
खंडवा नगर के मोघट थाना पुलिस ने इस मामले में छापेमारी की, और सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है। पुलिस अब इन महिलाओं के नेटवर्क और उनके संपर्कों की पूरी जानकारी जुटाने में लगी है, ताकि इस रैकेट के अन्य हिस्सों का भी पर्दाफाश किया जा सके।