उत्तराखण्ड कुमाऊं जजमेंट नैनीताल हिल दर्पण

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला… इस नगर निगम को तगड़ा झटका, कार्रवाई पर लगी रोक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने देहरादून नगर निगम द्वारा कूड़ा निस्तारण का कार्य कर रही कंपनी मैसर्स एकॉन वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रा. लि. का ठेका निरस्त करने की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ ने पारित किया। मामले की अगली सुनवाई 24 जून 2025 को निर्धारित की गई है।

खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि इससे पूर्व 29 अप्रैल 2025 को एकल पीठ ने यह मानते हुए मामला समाप्त कर दिया था कि नगर निगम पहले जारी निरस्तीकरण आदेश को वापस लेकर नई प्रक्रिया शुरू करेगा। लेकिन इसके विपरीत, नगर निगम ने कुछ ही दिनों बाद पुनः वैसा ही आदेश जारी कर दिया, जो न्यायालय के आदेश की स्पष्ट अवहेलना है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा से गैंगरेप... दुष्कर्मी पर बड़े एक्शन की तैयारी, पुलिस का ये है प्लान

न्यायालय ने स्पष्ट किया कि निगम द्वारा पारित आदेश में प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पूर्ण उल्लंघन किया गया है। न तो कंपनी को कोई कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, और न ही कोई विश्वसनीय साक्ष्य प्रस्तुत किया गया, जिससे यह सिद्ध हो सके कि कंपनी ने अनुबंध के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रेप केस.... सवालों के घेरे में पुलिस की संवेदनशीलता! लगे गंभीर आरोप

खंडपीठ ने नगर निगम की कार्यप्रणाली को ‘प्रशासनिक मनमानी’ करार देते हुए सवाल किया कि जब निगम के पास संबंधित वार्डों में मकानों और प्रतिष्ठानों की वास्तविक संख्या का ही डेटा नहीं है, तो फिर ठेके की राशि का निर्धारण किस आधार पर किया गया?

निगम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह कार्यवाही जिलाधिकारी देहरादून की एक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर की गई थी। इस पर अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी गुप्त रिपोर्ट के आधार पर न तो किसी कंपनी का ठेका रद्द किया जा सकता है और न ही उसे ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। यह न्यायिक पारदर्शिता के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें 👉  नदी में डूबने लगा बेटा... बचाने के लिए कूद गया पिता, हुई मौत

अदालत ने निगम के 2 मई 2025 के आदेश पर स्थगन देते हुए कहा कि जब तक उचित प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती, ऐसे निर्णय टिक नहीं सकते। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 24 जून को होगी, जिसमें न्यायालय पूरे मामले की विस्तृत समीक्षा करेगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में