उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव जजमेंट नैनीताल हिल दर्पण

बीडीसी चुनाव में वोटों का संग्राम!…मतगणना विवाद में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की ग्राम सभा सिनोना में बीडीसी सदस्य पद के चुनाव में गड़बड़ी के एक मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने अहम आदेश जारी किया है। न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता की चुनाव याचिका का निस्तारण होने तक मतों को नष्ट न किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर प्रकृति का प्रकोप... थराली में भारी भूस्खलन, मंदिर-स्कूल-घर सब पर मंडराया संकट

यह मामला बीडीसी सदस्य पद की उम्मीदवार शिवानी राणा की ओर से दायर याचिका से जुड़ा है। याचिका में उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि उनके पड़े मतों की दोबारा गिनती (री-काउंटिंग) कराई जाए। उनका आरोप है कि मतगणना के दौरान जब उनके एजेंट ने री-काउंटिंग की मांग की तो रिटर्निंग अधिकारी ने इसे खारिज कर दिया।

शिवानी राणा ने बताया कि ग्राम सभा सिनोना में 3,206 मतदाता थे। चुनाव 24 जुलाई को हुआ और परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ। विजेता को 1,447 मत मिले जबकि उन्हें 1,438 वोट प्राप्त हुए। विपक्षी उम्मीदवार नंबर दो को 256 वोट और 65 वोट अवैध घोषित हुए। इस तरह विजेता को महज 9 वोटों से विजयी घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यमुनोत्री घाटी में संकट गहराया... हाईवे 12वें दिन भी बंद, बिजली-नेटवर्क से संपर्क टूटा

मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिवानी राणा ने 6 अगस्त 2025 को जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में चुनाव याचिका दायर की, लेकिन वहां से कोई निर्णय नहीं मिला। मजबूरन उन्हें नैनीताल हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा। अब कोर्ट के आदेश से यह सुनिश्चित हो गया है कि जब तक याचिका का अंतिम निर्णय नहीं होता, तब तक चुनावी मतों को सुरक्षित रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहलाने वाला हादसा...कुमाऊं में ताल में गिरी यात्रियों से भरी मैक्स, मची चीख पुकार

यह मामला अब हाईकोर्ट की निगरानी में है और अगली सुनवाई में तय होगा कि री-काउंटिंग होगी या नहीं।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में