उत्तराखण्ड कुमाऊं जजमेंट नैनीताल

हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन…..मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस, ये है मामला

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा उपनल कर्मचारी संघ के हित में पूर्व में दिए गए आदेश का अनुपालन न करने पर गंभीर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव (सी.एस.) राधा रतूड़ी को अवमानना का नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकल पीठ ने मुख्य सचिव को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं और मामले की अगली सुनवाई 24 दिसम्बर 2024 को तय की है।

मामला इस बात से जुड़ा है कि उपनल कर्मचारी संघ ने अवमानना याचिका दायर करते हुए कहा था कि उच्च न्यायालय ने 2018 में कुंदन सिंह बनाम राज्य सरकार मामले में राज्य सरकार को आदेश दिया था कि उपनल कर्मचारियों को नियमित किया जाए, उनके वेतन से जी.एस.टी. की वसूली रोकी जाए और उन्हें न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाए। इसके अलावा, न्यायालय ने राज्य सरकार से उपनल कर्मचारियों के लिए एक नियमावली बनाने का भी आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  शादी में बखेड़ा......वरमाला के बाद टूटा रिश्ता, बैरंग लौटी बारात

राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अपील की थी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की अपील खारिज करते हुए उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। इसके बावजूद, राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया और न ही उपनल कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई नियमावली बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.... किशोरी समेत तीन नाबालिग लापता, मचा हड़कंप

उपनल कर्मचारी संघ का कहना है कि वर्षों से काम कर रहे इन कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय राज्य सरकार उन्हें हटाकर उन पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इससे कर्मचारियों को बेहद नुकसान हो रहा है और उन्हें न्याय से वंचित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण...... कालू सिद्ध मंदिर शिफ्टिंग की क़वायद हुई तेज

न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया और राज्य सरकार के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करते हुए मुख्य सचिव को जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश से राज्य सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का विश्वास और मजबूत होगा, जबकि उच्च न्यायालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में