उत्तराखण्ड कुमाऊं जजमेंट नैनीताल

सियासी संग्राम पर हाईकोर्ट सख्त… लिया स्वतः संज्ञान, डीएम और एसएसपी को दिए ये निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सियासी संग्राम ने अब नया मोड़ लिया है, जब नैनीताल हाईकोर्ट ने इस मामले पर सख्त रवैया अपनाया और स्वत: संज्ञान लिया। पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच 26 जनवरी को हुई गोलीबारी की घटना ने प्रदेश में हलचल मचा दी है। इस फायरिंग मामले में कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।

प्रणव चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, उनकी लग्जरी गाड़ियां सीज की गई हैं और उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उमेश कुमार के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए हैं, उनका आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी का कड़ा एक्शन... 300 पुलिसकर्मियों पर होगी एफआईआर! जानें पूरा मामला

हाईकोर्ट ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने इसे शर्मनाक और अक्षम्य बताते हुए उत्तराखंड की छवि को नुकसान पहुंचाने की चिंता व्यक्त की। कोर्ट ने इस मामले में राजनीति के अपराधीकरण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन न किए जाने को लेकर भी चिंता जताई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... बारिश और बर्फबारी के आसार, जानें पांच दिन की अपडेट

पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं—प्रणव चैंपियन को जेल भेजा गया है, जबकि उमेश कुमार जमानत पर हैं। उनके खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में 19-19 मामले लंबित हैं और उनकी सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।

अब मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी, जब जिलाधिकारी और एसएसपी को कोर्ट में पेश होकर आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा विवरण शपथपत्र के रूप में देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आर्थिक सर्वेक्षण... विकास दर और जीडीपी में वृद्धि, देखें प्रति व्यक्ति आय

याद रहे कि यह घटना 26 जनवरी को हुई थी, जब प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार के कार्यालय पर जाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि ताबड़तोड़ गोलीबारी भी की थी। यह घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसे देखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की थी। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही थी, जो अब हिंसक रूप में बदल चुकी है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में