उत्तराखण्ड कुमाऊं नैनीताल

समान वेतन पर हाईकोर्ट सख्त…उपनल कर्मियों के लिए बड़ा फैसला जल्द, सरकार पर बढ़ा प्रेशर!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ की ओर से दायर अवमानना याचिका पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत को अवगत कराया कि कोर्ट के पूर्व आदेश के अनुपालन में उपनल कर्मियों को *समान कार्य के लिए समान वेतन* शीघ्र प्रदान किया जाएगा। दिसंबर माह से न्यूनतम वेतन लागू करने में किसी भी प्रकार की देरी को लेकर न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आदेश के पालन में टालमटोल बिल्कुल स्वीकार्य नहीं होगा। इस मामले में मुख्य सचिव आनंद वर्धन को प्रतिवादी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव… मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें, युवाओं में खासा उत्साह

सुनवाई के दौरान मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि जहाँ एक ओर अवमानना वाद पर सुनवाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ कर्मचारी संगठन सड़क पर अराजक गतिविधियों में शामिल हैं। इस पर न्यायालय ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ कानून की दृष्टि में उचित नहीं हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार को ऐसी स्थितियों पर तत्काल नियंत्रण रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  स्थायी नहीं, पर ट्रांसफर नियम लागू!...उत्तराखंड सचिवालय में उपनल कर्मियों के तबादले, चर्चाओं में आदेश

उपनल कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देशों के पालन हेतु राज्य द्वारा समिति गठन की जानकारी प्रस्तुत की गई। इस पर न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने स्पष्ट कहा कि आदेश का प्रत्यक्ष और प्रभावी अनुपालन अनिवार्य है। कोर्ट ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की स्थिति रिपोर्ट 12 फरवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि हाल ही में उपनल कर्मियों के मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार की समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट पहले ही इन कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए नियमावली तैयार करने के आदेश दे चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ट्रांसफर का बड़ा धमाका!… इन अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले

उधर, सरकार द्वारा उपनल कर्मियों के नियमितीकरण पर मंत्रिमंडलीय समिति बनाने के निर्णय को कर्मचारी संघ स्वीकार नहीं कर रहा है। इसके विरोध में उपनल कर्मियों ने धरना–प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके मद्देनज़र राज्य सरकार को एस्मा लागू करना पड़ा और *नो वर्क नो पे* का आदेश भी जारी करना पड़ा।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में