उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड में हाई अलर्ट…. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, इन स्थानों की निगरानी

खबर शेयर करें -

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्यभर में सुरक्षा को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। खासकर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। राजधानी देहरादून में गुरुवार देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्धों से गहन पूछताछ की गई।

देहरादून पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में शहर के प्रमुख और संवेदनशील क्षेत्रों में देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एसपी सिटी प्रमोद कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, और बड़ी संख्या में पुलिस बल घंटाघर, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहे। अंतरराज्यीय और जिला सीमाओं पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जनसुनवाई... हाईटेंशन लाइन और अधूरे फ्लैट कार्यों पर सख्ती, आयुक्त की ये चेतावनी

रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वॉड की मदद से व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने बसों के अंदर जाकर यात्रियों की चेकिंग की और संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों पर नजर रखी। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए साझा रणनीति के तहत निगरानी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  LoC पर पाक की बौखलाहट...सीमा पर नागरिकों पर बरपाया कहर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले में मौजूद केंद्रीय और रक्षा से जुड़े संस्थानों की सुरक्षा को और सख्त किया गया है। पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और रोजाना रिपोर्टिंग की जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सुरक्षा अलर्ट... सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी सतर्कता, छुट्टियों पर रोक, ये भी आदेश

नेपाल से सटी सीमा पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके मूवमेंट पर पैनी नजर रखें। सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी गई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में