उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम नैनीताल

हैरोइन तस्करी का पर्दाफाश… हल्द्वानी से आते ही दबोचा गया रैकेट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीमताल थाना पुलिस ने एक सक्रिय अभियान के तहत स्मैक (हैरोइन) की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को सलड़ी चौकी के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने लगभग 11.18 ग्राम स्मैक बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत भीमताल पुलिस टीम ने संजीत राठौड़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चौकी सलड़ी पर सायंकालीन चैकिंग की।

यह भी पढ़ें 👉  लाइसेंसी हथियार दिखाकर धमकाया...सीसीटीवी में कैद हुआ विवाद, पूर्व विधायक के बेटे पर शिकंजा

मोटरसाइकिल यूके 04 एएफ 4616 से हल्द्वानी से भीमताल आ रहे दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में उनके पैट्रोल टैंक की शील्ड के भीतर स्मैक छुपा पाया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने स्मैक ऊधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र निवासी मुस्ताक से कम कीमत में खरीदी थी और उसे छोटे पैकेट में बांधकर भीमताल व ग्राफिक एरा क्षेत्र में बेचने का इरादा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण हादसा....बारातियों की कार खाई में गिरी, मची चीख पुकार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्जुन कुमार आर्या उर्फ पोलार्ड, पुत्र स्व. चिंता राम, निवासी कुंआताल बाईपास रोड, और जितेन्द्र कनौजिया उर्फ बॉबी, पुत्र हरीश कुमार कनौजिया, निवासी ठंडी सड़क, वैटनरी हॉस्पिटल के पास, शामिल हैं। उनके खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार को SC का अल्टीमेटम…कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण 3 महीने में हटाने का आदेश

पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित भीमताल में किस-किस को स्मैक सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र राज सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र राणा, रविशंकर पाठक, ललित आगरी, विरेन्द्र सिंह गोले और मनोज पंत शामिल थे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में