उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

यहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: टीपी नगर चौकी क्षेत्र में आग सेकते हुए एक युवक को पीठ में गोली लग गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे नजदीक के एक मेडिकल ले गए। जहां उसकी मरहम पट्टी कर उसे घर ले गए। घर में खून न रुकने पर आनन फानन में डा. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले गए। सूचना पर क्षेत्र की पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की। फिलहाल बंदूक से गोली किसने चलाई, गोली किस ओर से आई इस बात का किसी को भी मालूम चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता......आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ये है मामला

जानकारी के अनुसार बीशू रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी में किराये पर रहता है। बीशू जीतपुर नेगी क्षेत्र में एक फास्ट फूड ठेले के पास आग सेकते हुए सूप पी रहा था। तभी अचानक वह बोला की मेरे पीठ पर गोली लग गई है। आनन-फानन में वहां मौजूद लोग उसे नजदीक के मेडिकल पर ले गए और मरहम पट्टी करवाई। इसके बाद उसे घर तक छोड़ आए। जब घर में खून निकलने लगा तो तो वह डा. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा। जहां आज चिकित्सकों ने उसके पीठ से बूलेट निकाली। चिकित्सकों का कहना है कि गोली दूर से चली है, ऐसे में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच में बंदूक से गोली किसने चलाई, गोली किस ओर से आई इस बात का घटना के समय वहां मौजूद लोगों को मालूम नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव.... इतना रहा मतदान प्रतिशत, जानें किसे मिल रहा लाभ

टीपीनगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी का कहना है कि युवक के पीठ पर गोली लगी है, वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। उससे पूछताछ की की जा रही है। फिलहाल पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन घटना के संबंध में कुछ ठोस सबूत नहीं मिल पाये। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है। पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....सताने लगी सूखी ठंड, टूटने लगा रिकॉर्ड, ये हैं आसार

इधर घायल युवक ने पुलिस को बताया है कि ससुराल पर आरोप लगाया है कि उसका ससुराल गाजियाबाद में है और पत्नी से विवाद चल रहा है और अपनी 2 साल बेटी को गाजियाबाद से हल्द्वानी ले आया है आरोप है कि ससुरालयों ने उसको गोली मारा है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में