देहरादून। कैंट क्षेत्र का कूड़ा कारगी डंपिंग साइट पर तुलवाकर शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भेजने के मामले में नगर स्वास्थ्य अनुभाग ने अनुबंधित सनलाइट कंपनी को नोटिस जारी कर लिखित रूप से जवाब देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छह माह के भीतर कूड़ा कलेक्शन के रिकॉर्ड की जांच करवाकर रिकवरी करने की बात कही है।
सूत्रों के मुताबिक नगर निगम से अनुबंधित कंपनी कैंट क्षेत्र का कूड़ा सख्त प्रतिबंध होने के बावजूद गुपचुप तरीके से सेलाकुई के शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट भिजवा रही है। इससे निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। निगम को बेवजह ट्रांसपोर्टेशन और प्लांट में निस्तारण पर अतिरिक्त बजट खर्च करना पड़ रहा है।
इसके अलावा निगम को कारगी में लगे कांटों पर एक ही गाड़ी को बार- बार तोलने की शिकायतें मिल रही हैं। प्लांट का संचालन कर रही कंपनी ने भी कूड़े के साथ बड़ी मात्रा में सिल्ट मिक्स कर भेजने की शिकायत की है। इससे कूड़े का वजन बढ़ रहा है, साथ ही निस्तारण ठीक से नहीं हो पा रहा।