उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अपने ताजा पूर्वानुमान में गुरुवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में आज दिनभर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
प्रशासन ने येलो अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, खासकर पर्वतीय मार्गों और नदी किनारे बसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की आशंका को देखते हुए जरूरी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनज़र राहत और बचाव दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम संबंधी अपडेट पर नजर बनाए रखें।