उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के अनुसार, इस दौरान कई स्थानों पर औसत से अधिक वर्षा होने के साथ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश के दौर चलने की संभावना जताई गई है। भारी बरसात के कारण प्रशासन ने अलर्ट मोड सक्रिय कर दिया है।
इस बीच, ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 4 और 5 अगस्त को प्रदेश में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी और पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के तहत बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने सभी तहसीलदारों और संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन कराएं। यदि कोई भी विद्यालय या आंगनवाड़ी केंद्र इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी दो दिनों में आवश्यकतानुसार ही बाहर निकलें और बारिश से उत्पन्न संभावित आपदाओं के प्रति सतर्क रहें।