देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर दिया। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनार रेलवे स्टेशन पर सोनभद्र से कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आई छह महिलाएं ट्रेन से उतरते समय प्लेटफार्म क्रॉस कर रही थीं और कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिलाएं फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल न कर सीधे रेल पटरी पार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। हादसा इतना गंभीर था कि शव क्षत-विक्षत हो गए। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य करते हुए शवों को ट्रैक से हटाकर शिनाख्त की।
हादसे में मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई: सविता (28), साधना (16), शिव कुमारी (12), अप्पू देवी (20), सुशीला देवी (60) और कलावती देवी (50)। सभी महिलाएं चुनार घाट पर स्नान करने जा रही थीं।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और एसपी रेलवे प्रशांत वर्मा ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन से उतरते समय महिलाएं प्लेटफार्म पार कर रही थीं, तभी कालका एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को संवेदना दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए और राहत कार्य तेज़ी से जारी रहे।


