उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हैवान बना मुंह बोला ताऊ…. बीमार पत्नी की आड़ में भतीजी से रेप, वीडियो से फंसा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बीमार पत्नी की आड़ में एक मुंहबोले ताऊ ने अपनी ही भतीजी का शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता ने बार-बार परिवार वालों को ताऊ की काली करतूतों के बारे में बताया, लेकिन उन्हें उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। भरोसा तब हुआ जब पीड़िता ने शारीरिक शोषण का लाइव वीडियो बनाकर घरवालों तक पहुंचाया। यह घटना बनभूलपुरा थानाक्षेत्र की है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

पीड़िता, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की निवासी है, के पांच भाई-बहन हैं और उसके पिता रोडवेज में संविदा चालक हैं। बनभूलपुरा में रहने वाला जुबैर आलम, पीड़िता के पिता का दोस्त है और रोडवेज में चालक के पद से सेवानिवृत्त है। जुबैर और पीड़िता के पिता की अच्छी दोस्ती थी, जिससे पीड़िता उसे ताऊ कहकर बुलाती थी। इस वर्ष जुलाई में, जुबैर ने पीड़िता के पिता से उसकी बीमार पत्नी की मदद के लिए उसकी बेटी को भेजने का अनुरोध किया, जिससे घर का काम-काज हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पहले चरण में 7 पार्कों का होगा जीर्णोद्धार, आवासीय प्रोजेक्ट पर भी काम

जुबैर की मजबूरी और दोस्ती को देखते हुए, पीड़िता को उसके साथ भेजा गया। यात्रा के दौरान, जुबैर ने पीड़िता के साथ बस में अश्लील हरकत की। घर पहुंचने के बाद, जुबैर ने लंबे समय तक गलत हरकतें कीं।

19 जुलाई को, पीड़िता की तबीयत खराब होने पर वह वापस मुजफ्फरनगर लौट गई और अपने परिजनों को जुबैर की करतूतों के बारे में बताया। हालांकि, परिवार ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया। 13 अगस्त को, जुबैर ने उसे फिर से हल्द्वानी बुलाया। डरी-सहमी पीड़िता ने उसके साथ जाना स्वीकार किया और 10 दिन तक जुबैर की अश्लील हरकतें सहन कीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....सताने लगी सूखी ठंड, टूटने लगा रिकॉर्ड, ये हैं आसार

पीड़िता ने अंततः जुबैर के मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया और अपनी हरकतों का प्रमाण जुटाया। उसने जुबैर की पत्नी को वीडियो भेजा, जो बाद में अपने परिवार को मिला। इसके बाद परिवार वालों को पीड़िता की बात पर विश्वास हुआ। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में