उत्तराखंड में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) संगठनात्मक विस्तार और मजबूती की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में संगठन की निष्ठा, सक्रियता और समर्पित योगदान को ध्यान में रखते हुए नितिन खुल्बे को उत्तराखंड प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव नितिन खुल्बे को जिम्मेदारी दी गई है कि वे संगठन के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे तथा युवाओं को एनएसयूआई से जोड़ने के प्रयासों को गति देंगे। संगठन को उम्मीद है कि खुल्बे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव की ओर से नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं हैं। यह भी अपेक्षा जताई गई है कि खुल्बे उनके मार्गदर्शन में संगठन को उत्तराखंड में और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
एनएसयूआई उत्तराखंड द्वारा लगातार नए और कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी दी जा रही है, जिससे प्रदेश में संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है।