हल्द्वानी। उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके चलते तहसील परिसर में प्रातः से ही भीड़भाड़ देखी गई।
नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद पदों के लिए भी अलग-अलग वार्डों से नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पार्षद पद के लिए वार्ड 59 गौजाजाली उत्तर से नफीस चौधरी ने नामांकन पत्र भरा।
जबकि वार्ड नंबर 21 आजाद नगर से पार्षद पद पर आसिफ हुसैन उर्फ मंत्री ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं वार्ड नंबर 33 इन्द्रानगर से रिजवाना ने पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चा भरा। इन सभी ने वार्डों के समग्र विकास को प्राथमिकता बताया।