उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

हैवान बना प्रेमी… बीच सड़क रेता प्रेमिका का गला! वजह जान रह जाएंगे हैरान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्रेमी ने प्रेमिका की बीच सड़क हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है।  मामला हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर कॉलोनी का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान हंसिका यादव के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से आरोपी प्रदीप के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। प्रदीप उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का निवासी है और वर्तमान में हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वर्ष 2021 में माता-पिता के निधन के बाद हंसिका हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ रहने लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम स्टेशन पर आतंक का साया!... गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत, एक आतंकी ढेर, दो पकड़े

हाल ही में दोनों के बीच रिश्तों में दरार आ गई थी। हंसिका एक माह पूर्व प्रदीप से अलग होकर अपनी सहेली के साथ रोशनाबाद में रहने लगी थी। वहीं, प्रदीप हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ हेतमपुर में शिफ्ट हो गया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि हंसिका की किसी अन्य युवक से बढ़ती नजदीकियों को लेकर प्रदीप नाराज था।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की पहले से योजना बनाई थी। 7 जुलाई को उसने हंसिका को बातचीत के बहाने नवोदय नगर में बुलाया। वहां पहुंचने से पहले उसने रोशनाबाद की एक दुकान से चाकू खरीदा। दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद हंसिका द्वारा साथ रहने से इनकार करने पर प्रदीप ने गुस्से में आकर चाकू से उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  फिर डोली धरती...उत्तराखंड का ये जिला रहा केंद्र, इतनी रही तीव्रता

घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हंसिका को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा एक्शन...अवैध मदरसों पर सख्ती, इतने हुए सील

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। गहन तलाशी अभियान के बाद आरोपी प्रदीप को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस त्वरित गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक ने सिडकुल थाना पुलिस की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है। वहीं, यह मामला एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप और युवाओं के बदलते संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में