हल्द्वानी में अब फिर से बुलडोजर एक्शन की तैयारी की जा रही है, और इस बार इसका निशाना बनेंगे पॉश कॉलोनी हीरानगर के वह लोग जिन्होंने सड़क पर अवैध कब्जा कर रखा है।
तीन सरकारी महकमों की संयुक्त टीम ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, हीरानगर में सड़क पर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। जांच में यह खुलासा हुआ कि सड़कें आधिकारिक रूप से 60 फीट चौड़ी थीं, लेकिन प्रभावशाली और रसूखदार लोगों ने अवैध रूप से इन्हें संकरा कर लिया है।
किसी ने अपनी बगिया तक बना ली तो कोई घर के बाहर पार्किंग बना कर सड़क की जगह घेर चुका था। कुछ लोगों ने तो अपनी बाउंड्री बनाकर सड़क तक आंगन का निर्माण कर लिया था। इसके कारण कई स्थानों पर सड़कें 30 फीट तक ही रह गईं।
इसके बाद राजस्व, नगर निगम और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने हीरानगर में हर घर के बाहर सड़क की माप की और 16 नए अतिक्रमण चिन्हित किए। अब तक कुल 31 अतिक्रमणों का पता लगाया गया है, जिन्हें जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि होली के बाद इस अभियान को और तेज किया जाएगा, और अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।