हल्द्वानी। सड़क हादसे के बाद एसटीएच में भर्ती रामपुर जिले के स्वार निवासी एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को लेकर स्वार चले गए। स्थानीय पुलिस को इसका पता चला तो परिजनों को फोन कर वापस बुलाया गया। तब मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस के अनुसार, 19 अगस्त की सुबह 40 वर्षीय दिनेश कुमार रामपुर में हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उनके परिजन घायल हालत में उन्हें लेकर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद दिनेश की मौत हो गई। मौत की पुष्टि के बाद परिजन बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए शव लेकर स्वार चले गए।
शव लेकर परिजन घर के पास पहुंचे ही थे कि हल्द्वानी पुलिस का फोन पहुंचा। इसके बाद शव को दोबारा हल्द्वानी लाया गया। शव लाने में देरी के चलते इसे मोर्चरी में रखवा दिया गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि परिजनों को वापस बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।