उत्तराखण्ड कुमाऊं हल्द्वानी

फुटबॉल के रंग में रंगा हल्द्वानी… अंडर-19 खिलाड़ियों ने दिखाई दमदार खेल प्रतिभा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सोमवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 (अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग) का उद्घाटन मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने किया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा।

आयुक्त दीपक रावत ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के मैच बेहद रोमांचक होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं और इससे खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ‘पेपर बाहर, सिस्टम बेकार’...सड़कों पर बेरोज़गार, बढ़ीं मुश्किलें!

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरे कर लिए गए हैं। स्टेडियम को और अधिक विकसित व आधुनिक बनाने का कार्य जारी है ताकि भविष्य में बड़े आयोजन सफलतापूर्वक हो सकें।

आयुक्त ने कहा कि स्टेडियम में खेल गतिविधियां नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि हाल ही में हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  खौफनाक...प्लास्टिक के कट्टे से निकला युवती का शव, जताई जा रही ये आशंका

खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए आयुक्त ने कहा कि छात्रावास में किसी भी परेशानी की स्थिति में वे तुरंत सूचित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रावास में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं।

आज के मुकाबलों में बालक वर्ग में:

देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज ने पौड़ी जनपद को 4-0 से हराया।

स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने देहरादून को 4-2 से पराजित किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्क्रीनशॉट्स, सीक्रेट चैट्स और साजिश… UKSSSC पेपर लीक में खुलीं नई परतें!

नैनीताल जनपद ने पौड़ी जनपद को 2-0 से मात दी।

बालिका वर्ग में:

पिथौरागढ़ ने देहरादून को 9-0 से हराया।

नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 4-0 से पराजित किया।

 

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) एच.बी. चंद, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, खेल प्रशिक्षक दिनेश कुमार, सरेश गोस्वामी, त्रिभुवन, अमित कांडपाल, रजत चौहान, भूपेश जोशी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में