हल्द्वानी। सोमवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 (अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग) का उद्घाटन मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने किया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा।
आयुक्त दीपक रावत ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के मैच बेहद रोमांचक होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं और इससे खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरे कर लिए गए हैं। स्टेडियम को और अधिक विकसित व आधुनिक बनाने का कार्य जारी है ताकि भविष्य में बड़े आयोजन सफलतापूर्वक हो सकें।
आयुक्त ने कहा कि स्टेडियम में खेल गतिविधियां नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि हाल ही में हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए आयुक्त ने कहा कि छात्रावास में किसी भी परेशानी की स्थिति में वे तुरंत सूचित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रावास में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं।
आज के मुकाबलों में बालक वर्ग में:
देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज ने पौड़ी जनपद को 4-0 से हराया।
स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने देहरादून को 4-2 से पराजित किया।
नैनीताल जनपद ने पौड़ी जनपद को 2-0 से मात दी।
बालिका वर्ग में:
पिथौरागढ़ ने देहरादून को 9-0 से हराया।
नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 4-0 से पराजित किया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) एच.बी. चंद, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, खेल प्रशिक्षक दिनेश कुमार, सरेश गोस्वामी, त्रिभुवन, अमित कांडपाल, रजत चौहान, भूपेश जोशी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।