हल्द्वानी। वीकेंड, रामनवमी और दशहरा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 11 से 13 अक्टूबर तक बाहरी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान अधिकांश वाहनों को गौला बाईपास का उपयोग करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा।
पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों को विशेष डायवर्जन प्लान का पालन करना होगा। बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा की ओर बढ़ेंगे।
रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से मुड़कर तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए गुज़रेंगे। यदि यात्रा रूट पर भीड़ बढ़ती है, तो नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों को पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर तिराहा और कमलुवागांजा के रास्ते कालाढूंगी की ओर जाना होगा।
कालाढुंगी रोड से आने वाले वाहन लालडांट से डायवर्ट होकर नारीमन तिराहा की दिशा में बढ़ेंगे। पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी लौटने वाले वाहन गौला बाईपास और कॉल टैक्स/हाइडिल तिराहा से पनचक्की की ओर डायवर्ट होंगे।
इसके अलावा, 11 से 13 अक्टूबर के दौरान दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों को चार बजे तक अपनी सेवाएं पूरी करनी होंगी।
काठगोदाम क्षेत्र में यातायात के दबाव के चलते, नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन पांच बजे से रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी की ओर जाएंगे। अल्मोड़ा से आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा और नम्बर वन बैंड ज्योलिकोट से होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय का उपयोग करेंगे।