उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी……नुमाइश में तलवार बाजी, इन बदमाशों ने फैलाई दहशत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में नुमाइश में तलवार बाजी और मारपीट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मामले में एसओजी और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक ऊधम सिंह नगर जिले के हिस्ट्रीशीटर रह चुके हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।

बता दें कि बीती 20 जुलाई को अजीत सिंह बगडवाल पुत्र टीकम सिंह बगडवाल निवासी रामड़ी छोटी निकट केवीएम स्कूल गांधी आश्रम मुखानी ने नुमाईस एमबी इन्टर कालेज ग्राउण्ड में वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान कई लोगों पर धारदार हथियार से मारपीट करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....सड़क पार कर रहे व्यापा‌री की स्कूटी की टक्कर से मौत

वहीं दो और नामजद आरोपियों को पुलिस व एसओजी ने ओपन यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में सिमरनदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम अनजनियां फार्म थाना पुलभट्टा किच्छा और आशुतोष भण्डारी उर्फ आशु पुत्र भूपाल सिंह भण्डारी निवासी लालपुर किच्छा शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों सिमरनदीप व आशु उर्फ आशुतोष भण्डारी की मुलाकात 2022 में हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ सीट........10वां राउंड- भाजपा को भारी बढ़त, फैसले में कुछ देर का और इंतजार

पूर्व में पकड़ा गया आरोपी देवेन्द्र सिंह बिष्ट एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में मारपीट के मामले में जेल गया था। 20 जुलाई को दोनों एमबी इंटर कालेज प्रांगण में मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पकड़ा गया आरोपी आशुतोष उर्फ आशु थाना किच्छा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ उधम सिंह नगर में हत्या के प्रयास, लूट, बलवा, मारपीट, अस्लाहों की तस्करी आदि के कुल 15 मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का लालच....मुनाफे के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एसटीएफ ने धरा

जबकि सिमरनदीप सिंह थाना पुलबट्टा जनपद यूएसनगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध हत्या के प्रयास, अवैध अस्लाह, गुण्डा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट के तहत 15 अभियोग पंजीकृत हैं। दोनों ही हार्डकोर क्रिमिनल हैं। सफलता पर एसएसपी पीएन मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, एसआई दिनेश जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, हेमन्त लुंठी, कां. बंशीधर जोशी, चन्दन नेगी, राजेश बिष्ट, अरविन्द शामिल रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में