हल्द्वानी के एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतगणना लगातार जारी है। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक कुल 12 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
12वें राउंड में एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी को 117 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई के कमल बोरा को 100 वोट प्राप्त हुए। अब तक की कुल मतगणना के आधार पर अभिषेक गोस्वामी 122 मतों की बढ़त बनाए हुए हैं।
कॉलेज परिसर में मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, और छात्रों के बीच परिणामों को लेकर उत्सुकता चरम पर है। जैसे-जैसे अंतिम राउंड नज़दीक आ रहे हैं, मुकाबला और भी रोमांचक होता जा रहा है।