हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने शुक्रवार को अचानक कोतवाली जा पहुंचे। इससे अधीनस्थों में हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस मैस (भोजनालय) का निरीक्षण किया और जवानों के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान उन्होंने मैस में बनाए जा रहे भोजन मेनू की जानकारी ली और खाना तैयार करने की प्रक्रिया का जायजा लिया।
एसएसपी ने मैस में इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांची और भोजन की गुणवत्ता को संतोषजनक पाया। उन्होंने मैस प्रभारी को निर्देश दिए कि जवानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला भोजन सुनिश्चित किया जाए और एक विशेष मेनू तैयार किया जाए।
एसएसपी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, भोजन समय पर परोसने और मैस परिसर में आवश्यक सुधार व मॉडर्नाइजेशन करने के भी आदेश दिए। उनका यह अचानक निरीक्षण जवानों के लिए प्रोत्साहन का अवसर भी साबित हुआ।


