हल्द्वानी में निजी चिकित्सक की चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। इस बीच चिकित्सक ने समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार डॉ गौरव सिंघल शनिवार की दोपहर अपनी कार से जा रहे थे। तभी उनकी कार में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
सूझ बूझ का परिचय देते हुए डॉ सिंघल गाड़ी से कूद गए। लेकिन आग स्वाहा हो गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।