हल्द्वानी। 13 दिसंबर 2024 से अपनी गुमशुदा पत्नी का पता लगाने की गुहार लगा रहे एक व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी।
व्यक्ति ने बताया कि 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी, सीमा भट्ट (24), घर से बिना किसी सूचना के अचानक गायब हो गई। उन्होंने कई दिनों तक अपनी पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद थाने में तहरीर देने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की खोज शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सीमा भट्ट के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया है।