उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

हल्द्वानी… एक की जमीन पर दूसरे ने किया कब्जा, आयुक्त सख्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान भूमि विवाद और अन्य स्थानीय समस्याओं का समाधान किया। आयुक्त ने जनता की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को त्वरित राहत मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान, भूमि क्रय और विवादों से संबंधित कई शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से भूमि कब्जे की समस्याएं शामिल थीं।

पूरन सिंह बचीनगर हल्द्वानी ने शिकायत की थी कि उनके द्वारा क्रय की गई भूमि का लगभग 350 वर्गफीट हिस्सा किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। आयुक्त ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों से जानकारी ली और शिकायत को सत्य पाकर तत्काल भूमि को वापस दिलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

गौलापार निवासी सुमित जोशी ने आयुक्त से शिकायत की थी कि उनके द्वारा खरीदी गई भूमि के 3,45,000 रुपये अभी तक नहीं दिए गए हैं। आयुक्त ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आठवां बजट... किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान

पान सिंह बिष्ट ने शिकायत की थी कि उनके द्वारा खरीदी गई भूमि में पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण कर सीमेंट से चबूतरा बना लिया गया है। आयुक्त ने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

दीपक भंडारी ने हल्द्वानी गौजाजाली क्षेत्र में घरों में जमा गंदा पानी और बंद नालों के कारण अतिक्रमण के बारे में शिकायत की। आयुक्त ने नगर आयुक्त और सिंचाई विभाग को अतिक्रमण हटाने और जल निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले

एक और शिकायत उधमसिंह नगर से आई, जिसमें संगीता जोशी ने बताया कि उनके द्वारा खरीदी गई संपत्ति पर बैंक ऋण था, जिसके बारे में उन्हें नहीं बताया गया था। आयुक्त ने तुरंत बैंक से ऋण की राशि जमा करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के अंदर भुगतान नहीं किया गया, तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में