हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के मामले में जेल में बंद अब्दुल मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में, उनकी बहू आईशा के खिलाफ भी हल्द्वानी कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें उन पर एक छात्र को कार से कुचलकर मारने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को अंबेडकर नगर वार्ड 27 बरेली रोड निवासी रेखा ने तहरीर दी थी कि उनका बेटा भानु सागर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की ओर जा रहा था, तभी आईशा ने अपनी कार से उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। भानु को गंभीर चोटें आईं, और बाद में 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आईशा पर तेजी और लापरवाही से कार चलाकर जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद से मलिक का परिवार मुश्किलों में घिरा हुआ है, क्योंकि उनका बेटा भी पहले से ही जेल में बंद है, और मलिक की पत्नी को मुश्किल से जमानत मिली है।