उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी एपी बाजपेयी ने बताया कि मेयर पद के दावेदारों को उनके चुनाव चिन्ह मिल गए हैं, जिससे चुनावी माहौल और तेज हो गया है।
मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कमल का फूल, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश को हाथी और उक्रांद प्रत्याशी मोहन कांडपाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, मेयर पद के निर्दलीय दावेदारों को गैस सिलेंडर, केतली, कैमरा, कैची और घंटी जैसे चुनाव चिन्ह दिए गए हैं।
हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के लिए कुल दस दावेदार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव चिन्ह मिलते ही सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, और शहर में चुनावी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं।