उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी नगर निगम बोर्ड बैठक… इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, होंगे ये काम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें 163 करोड़ के बजट पर चर्चा करते हुए कुल 29 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में शहर के विकास और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

नगर निगम ने सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार ई-गार्बेज रिक्शा हाईड्रोलिक खरीदने का निर्णय लिया, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, वार्ड 34 से 60 तक डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए 30 होपर और एक कॉम्पेक्टर खरीदे जाने की योजना भी बनाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... नवरात्रि और ईद पर्व पर ट्रैफिक डायवर्ट, ये रहा प्लान

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के विभिन्न मार्गों का नामकरण देश की प्रमुख विभूतियों के नाम पर किया जाएगा। यह कदम शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को सम्मान देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

कठघरिया में पूर्व में बने पंचायत घर को कैंप कार्यालय या ई-लाइब्रेरी में परिवर्तित करने पर भी विचार किया गया। इससे क्षेत्र के नागरिकों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।

38 से 60 तक के वार्डों में सफाई कार्य के लिए पर्यावरण मित्रों की कमी को पूरा करने के लिए स्वच्छता समितियों का गठन किया जाएगा। यह समिति स्थानीय स्तर पर सफाई व्यवस्था में सुधार लाने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ यात्रा... धाम में इतने हजार यात्री कर सकेंगे रात्रि प्रवास, ये भी है व्यवस्था

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंगलपड़ाव से मछली मार्केट को शिफ्ट किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात की समस्या कम होगी और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट लगाने, लाइब्रेरी खोलने, पार्कों का सुधार करने और सड़कों व नालियों के निर्माण की मांग की। इस पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी पार्षदों को जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूरा करने और नए प्रस्तावों पर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य “विकसित हल्द्वानी, सुंदर हल्द्वानी” बनाना है और इसके लिए सभी पार्षदों को समान रूप से विकास की मुख्यधारा में आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीवाना निकला दीदी का देवर... प्यार में बहन के खौफनाक तेवर, मामला जान रह जाएंगे हैरान

बैठक में पारित प्रस्ताव

तिकोनिया में स्थित हाईटैक शौचालय में ई-वाहन चार्जिंग पॉइंट और पेड वाटर कलर निर्माण।

सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने भूमि उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य रेन बसेरा और छात्रावास का निर्माण।

15 अप्रैल से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाना।

ब्लॉक, मंडी और तिकोनिया में हाईटेक शौचालयों का निर्माण।

ठेलों में खुले में शराब बेचे जाने पर लाइसेंस का तत्काल निरस्तीकरण।

सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान को बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा।

बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह और विभिन्न अनुभागों के अधिकारी व पार्षद भी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में